नोट :
नोट: प्रत्येक अभ्यर्थी को UGC की वेबसाइट पर एन्टी रैगिंग संबंधित पंजीकरण कराना आवश्यक है , जिसकी एक प्रति प्रवेश के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है, छात्रों की सुविधा के लिये एन्टीरैगिंग में पंजीकरण हेतु आवश्यक निर्देश निम्न लिंक में दिया गया है।
केवल स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले सभी छात्र/ छात्रायें आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ सभी सेमेस्टर के अंकपत्र की छाया प्रति एवं अन्य दस्तावेज संलग्न कर सम्बंधित विभाग के विभागाध्यक्ष/ विभाग प्रभारी के पास हार्ड कापी में डाक द्वारा अथवा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक तक अवश्य जमा करा दें अन्यथा उनके आनलाइन आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा तथा उसे स्वतः निरस्त समझा जाएगा।
कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अनावश्यक महाविद्यालय बिल्कुल न आएं ।प्रवेश संबंधी किसी भी नवीनतम जानकारी के लिये वेवसाइट देखे तथा किसी भी समस्या के लिये अपनी शिकायत dikshitdayadhar@gmail.com पर प्रेषित करें । किसी भी शिकायत के साथ पंजीकरण की रसीद संलग्न करना आवश्यक है।